NationalProjectsUttar Pradesh

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे : सीएम आज करेंगे लोकार्पण, कहा…पूर्वी यूपी का ऐतिहासिक क्षण

हरेंद्र दुबे

गोरखपुर, 20 जून 2025:

यूपी में गोरखपुर और आजमगढ़ को जोड़ने वाले 91.35 किलोमीटर लंबे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण आज शुक्रवार (20 जून) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों होगा। एक्सप्रेस वे के लिए जमीन अधिग्रहण में 22029 किसानों को 2030.29 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया गया। सीएम ने लोकार्पण से पूर्व एक्स हैंडल पर कहा ये अवसर पूर्वी यूपी के लिए ऐतिहासिक क्षण है।

विश्वास व वैभव की नई उड़ान भर रहा उत्तर प्रदेश अब एक्सप्रेस प्रदेश बना

अपने एक्स हैंडल पर सीएम ने उत्तर प्रदेश को एक्सप्रेस प्रदेश बताते हुए कहा कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में, उत्तर प्रदेश अब देश के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे नेटवर्क के साथ विकास, विश्वास और वैभव की नई उड़ान भर रहा है। गोरखपुर को आजमगढ़ सहित कई जिलों से जोड़ने वाला गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पूर्वी उत्तर प्रदेश की औद्योगिक प्रगति, पर्यटन विकास एवं निवेश के नए मार्ग प्रशस्त करेगा।

दो स्थानों पर होगा लोकार्पण समारोह

7283.28 करोड़ से बने इस एक्सप्रेस वे के लोकार्पण समारोह का आयोजन एक्सप्रेसवे के दोनों छोरों आजमगढ़ के सलारपुर और गोरखपुर के जैतपुर पर किया जाएगा। मुख्यमंत्री पहले आजमगढ़ के सलारपुर में एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे सड़क मार्ग से एक्सप्रेसवे पर यात्रा करते हुए गोरखपुर के छोर तक आएंगे, जहां पुनः लोकार्पण की औपचारिकता के साथ एक और जनसभा को संबोधित करेंगे। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के शुरू होने से गोरखपुर से लखनऊ की यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा। अब यह सफर करीब 3.5 से 4 घंटे में पूरा किया जा सकेगा।

नदी पर बने पुल का निरीक्षण कर सुरक्षा फ्लीट को दिखाएंगे हरी झंडी

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर यात्रा के दौरान सीएम योगी घाघरा नदी पर बने कम्हरियाघाट पुल पर भी कुछ समय रुकेंगे और इसका निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री पूरे 86 किलोमीटर की दूरी एक्सप्रेसवे से तय करेंगे। भगवानपुर टोल प्लाजा पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री यूपीडा (UPEIDA) की सुरक्षा फ्लीट को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस फ्लीट में 5 इनोवा, 5 कैम्पर, 4 एम्बुलेंस, 2 क्रेन और 1 हाइड्रा वाहन शामिल हैं।

22029 किसानों को मिला 2030 करोड़ का मुआवजा

एक्सप्रेस वे के लिए जमीन अधिग्रहण के दौरान आजमगढ़ व गोरखपुर के 22029 किसानों को मिला 2030.29 करोड़ रुपये का मुआवजा

-गोरखपुर के 88 ग्रामों से 570.73 हेक्टेयर भूमि लेकर 12935 किसानों को 1248.28 करोड़ रुपये का प्रतिकर भुगतान किया गया।

-संतकबीरनगर के 4 ग्रामों से 20.91 हेक्टेयर भूमि लेकर 422 किसानों को 15.26 करोड़ रुपये का प्रतिकर भुगतान किया गया।

-अंबेडकरनगर के 37 ग्रामों से 297.88 हेक्टेयर भूमि लेकर 4741 किसानों को 438.04 करोड़ रुपये का प्रतिकर भुगतान किया गया।

-आजमगढ़ के 43 ग्रामों से 259.25 हेक्टेयर भूमि लेकर 3931 किसानों को 328.71 करोड़ रुपये का प्रतिकर भुगतान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button