
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 12 जनवरी 2025 :
यूपी के गोरखपुर में महोत्सव मनाया जा रहा है। जुबिन नौटियाल के गीतों पर झूम चुके महोत्सव में शनिवार की देर रात भोजपुरी नाइट का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला। हजारों की भीड़ और उत्साह के बीच भोजपुरी नाइट में गायक रितेश पांडेय ने मंच सम्भाला और गीतों की प्रस्तुति दी तो सांसद व अभिनेता रवि किशन ने जोरदार ठुमके लगाए।
सांसद बेजोड़ बाटे हो…
गीतों की मस्ती और रवि किशन के डांस की जुगलबंदी ने महोत्सव के सर्द माहौल में गर्माहट भर दी। तालियों और सीटियों के साथ दर्शक भी मस्ती में शामिल हो गए। भोजपुरी नाइट में “जईसन सोचले रहेली वइसन भैया मोर बाटे, सांसद बेजोड़ बाटे हो… गाने के बोल गूंजे तो पूरा पंडाल झूम उठा। इसके बाद शुरू हुआ हिट गीतों की प्रस्तुति का सिलसिला। इसमें लौंडिया लंदन से लाएंगे और लप लप करे कमरिया जैसे तमाम गीत, संगीत के साथ गूंजे तो दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुंच गया। हर तरफ शोर उठ खड़ा हुआ।
भोजपुरी कलाकार अवधेश मिश्रा भी पहुंचे
गोरखपुर महोत्सव के दूसरे दिन हुई भोजपुरी नाइट में आसपास जिलों के हजारों लोगों का हुजूम मौजूद रहा। गायक रितेश पांडेय खुद भी अभिनेता हैं तो रविकिशन के साथ मस्ती भरे अंदाज में गीतों की प्रस्तुति ने मनोरंजन का डोज डबल कर दिया। भोजपुरी फिल्म के मशहूर कलाकार अवधेश मिश्रा भी कार्यक्रम में पहुंचे। दर्शक दीर्घा में बैठकर वह भी भोजपुरी गीतों का आनंद उठाते रहे।
समापन में आज आएंगे सीएम योगी
इस कार्यक्रम में गोरखपुर के सभी विधायक और अधिकारी भी अपने परिवारों के साथ शिरकत कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को महोत्सव का समापन करेंगे। इस मौके पर वो कई विभूतियों को सम्मानित भी करेंगे।