Uttar Pradesh

गोरखपुर: मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया ध्वजारोहण, सम्मानित हुए सेनानियों के परिजन

हरेंद्र दुबे

गोरखपुर, 15 अगस्त 2025 :

यूपी के गोरखपुर जिले में प्रदेश के जलशक्ति मंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण कर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद ही देश में खुशहाली आई है।

जल शक्ति मंत्री ने बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह परिसर में झंडारोहण किया और पौधा रोपा। इस दौरान उत्सव का माहौल दिखा। छात्राओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। बैंड की धुन पर राष्ट्रगान गूंजा। मंत्री ने प्रेक्षा गृह के मंच पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं दिवंगत पूर्व सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया। उन्होंने जनमानस को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जबसे भाजपा को सरकार केंद्र व प्रदेश में आई है। तबसे पूरे प्रदेश में हर वर्ग के लोगों में खुशहाली आई है। प्रधान मंत्री, मुख्यमंत्री आवास योजना को लोगो को लाभ मिल रहा है। वनटांगिया व मुसहर समुदाय के लोगों को भाजपा ने वोट देने का अधिकार दिलाया है। हमे उन लोगों को आज याद करने का दिन है जिन्होंने अपनी आहुति देकर देश को स्वतंत्र कराया। आज उन्हीं के बलिदान के कारण हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह नौका विहार, रामगढ़ ताल पहुंचे और स्वच्छता कार्यक्रम में हिस्सा लेकर झाड़ू लगाई। उन्होंने कहा स्वच्छता अभियान हमारे पीएम मोदी का आवाहन है। हर व्यक्ति को अपने आसपास स्वच्छता के प्रति सजग रहना होगा। इस दौरान पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह, एमएलसी धर्मेंद्र सिंह ,जिलाधिकारी दीपक मीणा सहित जिले के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button