CrimePoliticsUttar Pradesh

गोरखपुर : प्रभात पांडेय के पिता से राहुल गांधी ने की बात, दिया मदद का आश्वासन

हरेंद्र दुबे

गोरखपुर, 21 दिसंबर 2024:

यूपी की राजधानी लखनऊ में गत बुधवार को कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान जान गंवाने वाले गोरखपुर के युवक प्रभात पांडेय के पिता दीपक पाण्डेय से पार्टी सांसद राहुल गांधी ने फोन पर बात की। प्रभात के बारे में राहुल के पूछते ही दीपक फफक कर रोने लगे। राहुल गांधी ने उन्हें चुप कराया और मदद करने का आश्वासन दिया।

लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान हुई थी कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत

गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र के देईपार निवासी दीपक पाण्डेय का इकलौता बेटा प्रभात पांडेय (30) लखनऊ में अपने चाचा मनीष पांडेय के साथ रहकर कंप्यूटर कोर्स कर रहा था। उसके माता-पिता, छोटी बहन और दादा गोरखपुर में रहते हैं। परिवार के लोगों के मुताबिक प्रभात कुछ वर्ष पहले युवक कांग्रेस से जुड़ा था। पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेता था। गत बुधवार को वह कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय गया था, जहां प्रदर्शन के लिए लोग एकत्र थे। वहां प्रभात की तबीयत बिगड़ी और अस्पताल पहुंचने तक मौत हो गई।

राहुल बोले… हम सब आपके साथ हैं

कांग्रेस के कई नेताओं के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद राहुल गांधी ने भी प्रभात के पिता से फोन पर बात की। राहुल गांधी ने जैसे ही ये पूछा कि प्रभात के साथ क्या हुआ था… तो दीपक फफक कर रोने लगे। राहुल ने उन्हें शांत कराया और कहा कि हम सब आपके साथ हैं। आप घबराइए नहीं। राहुल ने कहा कि किसी भी चीज की जरूरत हो तो बता दीजिएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button