गोरखपुर, 15 जून 2025:
यूपी एसटीएफ के पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, रिटायर्ड आईपीएस अफसर एवं उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के नोडल सिक्योरिटी ऑफिसर राजेश पांडेय रविवार को गोरखपुर पहुंचे।
गोरखपुर प्रेस क्लब में आयोजित ‘कितनी बदली कानून व्यवस्था’ विषयक संवादपरक विमर्श में बतौर मुख्य वक्ता शामिल हुए श्री पांडेय ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में संगठित अपराध का भय खत्म हो गया है। समाज के हर वर्ग में सुरक्षा का बोध बढ़ा है।
यूपी एसटीएफ और एटीएस के संस्थापक सदस्य और गोरखपुर के कुख्यात अपराधी श्रीप्रकाश शुक्ला के एनकाउंटर टीम का हिस्सा रहे राजेश पांडेय ने कहा कि एक समय प्रदेश माफियागिरी और अपराध के लिए कुख्यात था, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस बदलाव में तकनीक के बेहतर उपयोग और आधुनिक संसाधनों के साथ-साथ सबसे बड़ी भूमिका राजनीतिक नेतृत्व की रही है।
उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कवरेज और इलेक्ट्रॉनिक मॉनिटरिंग जैसे उपायों से अपराध नियंत्रण में मदद मिली है। अकेले सीसीटीवी की मदद से 72 प्रतिशत आपराधिक घटनाओं का सफल अनावरण हुआ है। उन्होंने कहा कि 2019 के बाद शुरू हुए ‘हाफ एनकाउंटर’ के दौर ने अपराधियों में भय पैदा किया, वहीं 2020 से 2025 के बीच सजा दिलाने की दर में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था का मूल्यांकन जनता के सरकार पर भरोसे से होता है। यह भरोसा अब पहले से कहीं अधिक मजबूत हुआ है। पहले जहां अपराधी निडर होकर घटनाएं करते थे, वहीं अब अपराधी खुद भयभीत हैं। श्री पांडेय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने पुलिस की छवि को बुलंद करने का उदाहरण पेश किया है, जैसा इससे पहले केवल कल्याण सिंह के कार्यकाल में देखने को मिला था।
कार्यक्रम के दौरान राजेश पांडेय ने अपनी तीन पुस्तकों ‘ऑपरेशन बजूका’, ‘वर्चस्व’ और ‘बैज एंड बुलेट’ की प्रतियां प्रेस क्लब को भेंट कीं। प्रेस क्लब अध्यक्ष रीतेश मिश्र ने श्री पांडेय के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला और बताया कि उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक पुरस्कार और सम्मान मिल चुके हैं।
इस अवसर पर पत्रकारों ने श्री पांडेय से सवाल भी किए, जिनका उन्होंने बेबाकी से उत्तर दिया। पत्रकार रजनीश श्रीवास्तव के पुत्र अनमोल श्रीवास्तव ने उन्हें उनके हाथों से बनाई गई एक सुंदर पोट्रेट भेंट की। कार्यक्रम में गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के अध्यक्ष रीतेश मिश्र, उपाध्यक्ष भूपेंद्र द्विवेदी, महामंत्री पंकज श्रीवास्तव, संयुक्त मंत्री अंगद कुमार प्रजापति, कोषाध्यक्ष प्रिंस पांडेय सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।