गोरखपुर, 22 फरवरी 2025:
यूपी के गोरखपुर जिले के बांसगांव थाना क्षेत्र के कौड़ीराम-गोला रोड पर धस्की गांव के पास आज एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार टैम्पो एक पेड़ से टकरा गया, जिससे उसके परखच्चे उड़ गए। टैम्पो में 10 लोग सवार थे। टक्कर के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां से गंभीर हालत में एक को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जबकि बाकी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर जमा हो गए और बचाव कार्य में सहयोग किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई थी।