
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 22 मार्च 2025:
केंद्रीय भंडारण मंत्री प्रहलाद जोशी शनिवार को गोरखपुर पहुंचे। उन्होंने गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के सेक्टर 26 में बने सेंट्रल वेयर हाउस का उद्घाटन किया। यह वेयर हाउस 26 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। इसकी भंडारण क्षमता 21 लाख 150 टन है।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री जोशी ने कहा कि इस सेंट्रल वेयर हाउस से गीडा के उद्यमियों को भंडारण की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, जिससे क्षेत्र के औद्योगिक विकास को और गति मिलेगी।
उद्घाटन के बाद वेयर हाउस को उद्यमियों को आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस अवसर पर स्थानीय उद्यमियों, उद्योग जगत के प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी भाग लिया। इस सेंट्रल वेयर हाउस के संचालन से न केवल गोरखपुर बल्कि आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों को भी लाभ होगा, जिससे व्यापार और रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे।