वराणसी, 19फरवरी 2025:
यूपी के वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर दर्शन, पूजन और व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस दिन लाखों श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए उमड़ेंगे। इसे लेकर मंदिर प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है।
सीईओ विश्वभूषण मिश्रा ने जानकारी दी कि इस वर्ष महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का व्यापक प्रभाव देखने को मिलेगा। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
26 फरवरी को नागा साधुओं का विशेष पूजन
सीईओ ने बताया कि 26 फरवरी को बड़ी संख्या में अखाड़ों के नागा श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए आएंगे। इस दौरान आम भक्तों की भीड़ को कुछ समय के लिए रोका जा सकता है। जब तक नागा साधु अपना पूजन और दर्शन पूरा नहीं कर लेते, तब तक कतारों को रोका जाएगा।
दिव्यांग और बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए विशेष अपील
मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि दिव्यांगों और बुजुर्गों को लंबे समय तक कतार में खड़ा रहने की कठिनाई हो सकती है। ऐसे में उन्हें घर से ही बाबा विश्वनाथ के लाइव दर्शन करने की सलाह दी गई है।
भक्तों की संख्या ने बनाया नया रिकॉर्ड
फरवरी के पहले 18 दिनों में ही 1.03 करोड़ से अधिक श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन कर चुके हैं। यह संख्या किसी भी अन्य महीने की तुलना में अधिक है।
इस बार महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की संख्या ने सावन के एक महीने का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले वर्ष सावन के एक महीने में 58 लाख श्रद्धालु आए थे, जबकि इस वर्ष केवल 18 दिनों में ही यह संख्या 1 करोड़ के पार पहुंच गई है।