Sitapur City

बारात निकलने से पहले दूल्हा फरार…दोनों पक्ष थाने पहुंचे फिर हुआ ये फैसला

लड़की के पिता का कहना है कि दोपहर में उन्हें दूल्हे के लापता होने की जानकारी मिली। उनके अनुसार शादी के लिए टेंट, सजावट और भोजन सब तैयार था

सीतापुर, 24 नवंबर 2025:

बारात ले जाने की तैयारियों के बीच शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब दूल्हा अचानक घर से लापता हो गया। परिजनों ने जब यह सूचना लड़की पक्ष को दी तो वहाँ अफरातफरी फैल गई। दोनों पक्ष थाने पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। फिलहाल शादी रोक दी गई है और परिवारजन दूल्हे की तलाश में जुटे हैं।

नैमिषारण्य के मीरापुर निवासी सुजीत की शादी हरदोई जिले के संडीला थाना क्षेत्र के एक गांव में तय की गई थी। 19 नवंबर को तिलक हो चुका था और 22 नवंबर को बारात निकलने वाली थी। घर में बारात ले जाने की पूरी तैयारी चल रही थी कि सुजीत अचानक बिना बताए गायब हो गया। दूल्हे के चाचा ने लड़की पक्ष को इसकी खबर दी, जिसके बाद वहां भी तनाव का माहौल बन गया।

लड़की के पिता का कहना है कि शनिवार दोपहर उन्हें दूल्हे के लापता होने की जानकारी मिली। उनके अनुसार शादी के लिए टेंट, सजावट और भोजन सब तैयार था। उन्होंने संडीला थाने में तहरीर भी दी है। नैमिषारण्य थाना प्रभारी नवनीत मिश्रा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। लड़की पक्ष देर तक इंतजार करता रहा, लेकिन दूल्हा वापस नहीं लौटा। बातचीत के बाद लड़की पक्ष को वापस जाना पड़ा। पुलिस व परिवार के लोग अब दूल्हे की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button