गुवाहाटी, 8 मार्च 2025
गुवाहाटी उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को यूट्यूबर आशीष चंचलानी को ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो को लेकर हुए आक्रोश के बाद शहर पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामले के संबंध में अग्रिम जमानत दे दी। उच्च न्यायालय ने 18 फरवरी को चंचलानी को मामले में अंतरिम जमानत दी थी। उनके वकील जयराज बोरा ने पीटीआई को बताया, “केस डायरी देखने के बाद उच्च न्यायालय ने याचिकाकर्ता को अग्रिम जमानत दे दी।”
बोरा के साथ चंचलानी के वकील हिरण्य कुमार नाथ, अपूर्व श्रीवास्तव और अविनाश लालवानी ने तर्क दिया कि उनके मुवक्किल जांच अधिकारी के समक्ष पेश हुए और उच्च न्यायालय के पूर्व निर्देशों के अनुसार मामले में सहयोग किया।
न्यायमूर्ति मृदुल कुमार कलिता की पीठ ने अंतरिम राहत को पूर्णतः निरस्त करते हुए अग्रिम जमानत का आदेश दिया। शहर पुलिस ने 10 फरवरी को भारतीय न्याय समिति (बीएनएस), आईटी अधिनियम, सिनेमैटोग्राफ अधिनियम और महिलाओं का अश्लील चित्रण (निषेध) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी।
चंचलानी 27 फरवरी को गुवाहाटी पुलिस के समक्ष उपस्थित हुए, जिसने उनसे कई घंटों तक पूछताछ की। इससे पहले दिन में शहर की पुलिस ने मामले में बीरबाइसेप्स के नाम से मशहूर रणवीर अल्लाहबादिया से पूछताछ की थी।
इस मामले में इलाहाबादिया और चंचलानी के अलावा कॉमेडियन समय रैना, जसप्रीत सिंह और अपूर्व मखीजा का भी नाम है। जिस जगह पर शो की शूटिंग हुई थी, उसके मालिक का नाम भी एफआईआर में दर्ज है। शो में माता-पिता और सेक्स पर की गई विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर देश भर में कई एफआईआर दर्ज की गईं।