
हमीरपुर, 9 फरवरी 2025:
यूपी के हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र के पढ़ोरी ग्राम पंचायत के मजरा नई दिल्ली डेरा में युवक की आत्महत्या से नाराज महिलाओं ने शराब के ठेके पर जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की। महिलाओं ने 24 घंटे शराब बिक्री का आरोप लगाते हुए ठेका बंद कराने की मांग की।
शनिवार देर शाम अनिल कुमार (25) पुत्र श्रीचंद्र निषाद ने शराब के नशे में घर लौटने के बाद आत्महत्या कर ली। घटना से आक्रोशित महिलाओं ने रविवार सुबह ठेके का घेराव किया और वहां रखी शराब नष्ट कर दी। सेल्समैन मौके से भाग निकला।
महिलाओं ने आरोप लगाया कि ठेके पर अवैध रूप से 24 घंटे शराब बेची जाती है, जिससे पहले भी दो युवकों की जान जा चुकी है। पुलिस के समझाने के बाद महिलाओं ने विरोध खत्म किया, लेकिन ठेका बंद कराने की मांग पर अड़ी रहीं।






