Uttar Pradesh

यूपी:पटाखें छोड़ने के विवाद में वृद्ध की हत्या मामले में चार गिरफ्तार

हापुड़, 4 नवंबर 2024:

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हापुड़ ज़िले के गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरा किशना वाली मंदैया में पुरानी रंजिश में ट्रैक्टर से कुचलकर वृद्ध की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस हमले में घायल दो महिलाओं की हालत अब भी मेरठ के अस्पताल में गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तीनों ट्रैक्टर भी बरामद कर लिए हैं।

यह घटना 31 अक्टूबर की रात की है। जब गांव के प्रीतम सिंह और ओमपाल सिंह के बीच पटाखा छोड़ने को लेकर कहासुनी हो गई। पुलिस के अनुसार दोनों के बीच पहले से ही रंजिश थी। जिसने दीपावली पर्व पर पटाखें छोड़ने के दौरान हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि ओमपाल ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर प्रीतम सिंह और उनके परिवार के चार अन्य सदस्यों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। जिससे प्रीतम सिंह व उसके परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया। परंतु हालत गंभीर होने पर सभी को मेरठ रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान प्रीतम सिंह की मौत हो गई। उक्त मामले पर पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह ने घटनास्थल का दौरा कर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया और शनिवार रात्रि में चार मुख्य आरोपी ओमपाल सिंह, उनके बेटे अरुण, भाई देवेंद्र और भतीजे अमन सिंह को गांव बदरखा के पास रेलवे फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया गया । इनके पास से घटना में शामिल तीन ट्रैक्टर भी बरामद किए गए हैं।

क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है जिन्हे जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button