Hardoi City

हरदोई : सड़क पर आया ये खतरनाक जानवर… ग्रामीणों ने बहादुरी दिखा दबोचा

हरदोई, 16 अक्टूबर 2025:

हरदोई जिले के पिहानी क्षेत्र में बुधवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कुंवरपुर बघेला गांव की सड़क पर अचानक एक मगरमच्छ आ गया। सड़क पर रेंगते हुए मगरमच्छ को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए।

ग्रामीणों ने बिना जिम्मेदार विभाग की मदद के घंटों की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया। इस दौरान करीब 500 से अधिक लोग मौजूद थे और कई लोग मोबाइल कैमरों से वीडियो बनाते रहे। गांव वालों का कहना है कि वन विभाग को सूचना देने के बावजूद टीम देर से पहुंची। ग्रामीणों ने बताया कि विभागीय कर्मी केवल मूकदर्शक बने रहे, जबकि गांव के युवाओं ने रस्सियों की मदद से मगरमच्छ को काबू किया।

स्थानीय लोगों ने इलाके में मगरमच्छों की बढ़ती संख्या को देखते हुए निगरानी बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि पास के नालों और जलाशयों में इनकी संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। आखिरकार, देर रात वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button