
हरदोई, 18 अक्टूबर 2025:
हरदोई जिले के मल्लावां थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक युवक का शव गांव से बाहर शीशम के पेड़ से लटका मिला। प्रदोष पर तीन दिन पहले ही गांव की एक महिला ने छेड़छाड़ और धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
मृतक की पहचान जमलापुर मजरा नेवादा परस निवासी 27 वर्षीय प्रदोष पुत्र राम खेलावन के रूप में हुई है। परिजनों ने युवक की हत्या कर शव पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि प्रदोष बेगुनाह था और उसे साजिशन फंसाया गया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जेब से मिले लिखे हुए पर्चे को जांच के लिए कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक, 15 अक्टूबर को गांव की एक महिला ने प्रदोष के खिलाफ घर में घुसकर छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया था। पुलिस इस मुकदमे की जांच कर रही थी।मुकदमे के दो दिन बाद ही प्रदोष का शव संदिग्ध परिस्थितियों में शीशम के पेड़ से गमछे के सहारे लटका मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने कहा है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पर्चे की सामग्री के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।