हरदोई, 17 नवंबर 2025:
हरदोई जिले के 2,82,041 किसान इस बार पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त से वंचित हो सकते हैं। कारण यह है कि इन किसानों ने अब तक अपनी फार्मर रजिस्ट्री तैयार नहीं कराई है। कृषि विभाग ने ऐसे सभी किसानों से तुरंत रजिस्ट्री बनवाने की अपील की है, ताकि उन्हें आगामी किस्त का लाभ मिल सके।
जिले में पीएम किसान योजना के कुल 7,34,349 लाभार्थी पंजीकृत हैं। इनमें से 4,52,308 किसानों की रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है, जबकि 2,82,041 किसान अभी भी रजिस्ट्री प्रक्रिया से बाहर हैं। रजिस्ट्री न होने की स्थिति में इन्हें 21वीं किस्त का भुगतान नहीं किया जाएगा। उप निदेशक कृषि ने बताया कि योजना में फार्मर रजिस्ट्री को अनिवार्य कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि 19 नवंबर को 21वीं किस्त जारी की जाएगी और यह केवल उन्हीं किसानों को प्राप्त होगी जिनकी रजिस्ट्री समय पर तैयार हो चुकी है। किसान अपनी रजिस्ट्री नजदीकी जनसेवा केंद्र, स्वयं सहायक मोड या कृषि विभाग की गांव-गांव चल रही अभियान टीम के माध्यम से बनवा सकते हैं। रजिस्ट्री बनवाने के लिए किसान को अपना आधार कार्ड, अपने नाम की खतौनी और आधार से लिंक मोबाइल नंबर साथ रखना अनिवार्य है। कृषि विभाग ने स्पष्ट किया है कि रजिस्ट्री अधूरी होने पर किसानों को 21वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।






