Hardoi City

हरदोई : लुटेरों ने पेड़ से बांधकर पीटा था…बुजुर्ग व्यापारी ने दम तोड़ा, एक्शन में आई पुलिस

आगमपुर तिराहे पर मिठाई की दुकान चलाता था, मौत के बाद सदमे में परिवार

हरदोई, 7 अक्टूबर 2025

हरदोई के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों द्वारा पेड़ से बांधकर की गई पिटाई से घायल बुजुर्ग व्यापारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। बदमाश आगमपुर तिराहा स्थित एक ज्वेलरी दुकान में चोरी घुसने की कोशिश कर रहा था तभी बुजुर्ग जाग गया था। मौत के बाद पुलिस ने फुटेज के सहारे खोजबीन तेज कर दी है।

बता दें कि मुरीदापुर निवासी 70 वर्षीय राम सुरेश की आगमपुर तिराहा के पास मिठाई की दुकान है। वे अपनी दुकान पर सो रहे थे। देर रात उन्हें पास की ज्वेलरी की दुकान में चोरी होने का आभास हुआ। जब वे बाहर आए, तो उन्होंने चोरों को दुकान का ताला तोड़ते देखा। चोरों ने उन्हें पकड़ लिया, बुरी तरह पीटा और पास ही यूकेलिप्टस के पेड़ से बांध दिया। इसके बाद उनके मुंह में कपड़ा ठूंसकर मौके से फरार हो गए।

सुबह परिजनों ने राम सुरेश की तलाश की, तो वे बेहोशी की हालत में पेड़ से बंधे मिले। उन्हें गंभीर अवस्था में पहले सीएचसी शाहाबाद, फिर शाहजहांपुर ले जाया गया। यहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया है। कोतवाल आनंद नारायण त्रिपाठी ने बताया कि यह मामला लूट और हत्या से संबंधित है। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button