
हरदोई, 6 अक्टूबर 2025 :
यूपी के हरदोई जिले में सोमवार सुबह शाहाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने 25-25 हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया गया कि गत 29 सितंबर को शाहाबाद थाना क्षेत्र में तीन बाइक पर सवार छह बदमाशों ने अलग-अलग स्थानों पर कई मोबाइल फोन लूटे थे। इन वारदातों के बाद शाहाबाद और पचदेवरा थानों में मुकदमे दर्ज किए गए थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक हरदोई ने प्रत्येक बदमाश पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी पिपरिया रोड पर देखे गए हैं। इस पर पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।
मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश रामलखन निवासी अकररा रसूलपुर, थाना कांठ के पैर में गोली लगी, जबकि उसके साथी अंकित वर्मा निवासी रूद्रपुर, थाना रामचंद्र मिशन शाहजहांपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से पुलिस ने तमंचा, एक लूटा गया मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। एएसपी आलोक राज नारायण ने बताया कि दोनों बदमाश एक सक्रिय गिरोह के सदस्य हैं और उनके खिलाफ विभिन्न थानों में लूट, चोरी और अन्य गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस दोनों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।