
रायबरेली, 18 अक्टूबर 2025:
रायबरेली जिले के ऊंचाहार थाना क्षेत्र में चोर समझ कर मौत के घाट उतारे गए हरिओम के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व 15 आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं।
बता दें कि गत 1 अक्टूबर को फतेहपुर जिले से यहां पत्नी से मिलने आये हरिओम को ग्रामीणों ने चोर समझ कर निर्मम पिटाई की थी। इसके बाद शव को ईश्वरपुर के पास रेलवे ट्रैक किनारे फेंक दिया था। सियासी सुर्खियों में मामला आने के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की। जांच के दौरान अब तक कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
इनमें शिवप्रसाद अग्रहरि, लल्ली पासी, आशीष पासी, सुरेश गुप्ता, वैभव सिंह, विपिन मौर्या उर्फ अनुज, विजय मौर्या, सहदेव पासी और सुरेश कुमार, शिवम अग्रहरि और हेमंत कुमार को और 10 अक्टूबर को मुख्य आरोपी दीपक अग्रहरि को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। वहीं 13 से 15 अक्टूबर के बीच पुलिस ने छोटू अग्रहरि उर्फ सुजीत, अविनेश उर्फ सौरभ सिंह बघेल और अजय अग्रहरि को भी दबोच लिया।
आज पुलिस ने इस कड़ी में अंतिम वांछित अभियुक्त अखिलेश कुमार मौर्या उर्फ नन्हे निवासी डांडेपुर मजरे ईश्वरदासपुर, थाना ऊंचाहार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, और घटना में शामिल सभी के खिलाफ साक्ष्यों के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।