
रोहतक, 8 मार्च 2025
हरियाणा के एक गांव में अपने और अपने परिवार के लिए कुछ अतिरिक्त धन जुटाने की कोशिश कर रहे एक किशोर की उस समय बिजली के झटके से मौत हो गई, जब वह शादी के जुलूस में आए मेहमानों द्वारा हवा में उछाले गए धन को लेने के लिए छत पर चढ़ा था। पुलिस ने बताया कि गुरुवार देर रात मुरथल थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव में एक फार्महाउस पर बारात जा रही थी और 14 वर्षीय हिमांशु, जो कक्षा 8 में पढ़ता है और दिहाड़ी मजदूर का बेटा है, दूर से यह सब देख रहा था। जब उसने बारात में शामिल लोगों को हवा में नकदी उछालते देखा, तो उसने नोट बटोरने शुरू कर दिए।
कुछ पैसे छत पर गिर गए और जब हिमांशु उन्हें लेने के लिए छत पर चढ़ा, तो वह बिजली के तार के संपर्क में आ गया। करंट की वजह से उसके शरीर में आग लग गई और उसका एक पैर कट गया। जब तक किशोर को करंट की चपेट में आने से बचाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
मामले के जांच अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि ताजपुर स्थित एक फार्म हाउस के पास करंट लगने से किशोर की मौत की सूचना मिली थी। शादी समारोह के दौरान बाराती खुशी जाहिर करने के लिए पैसे फेंक रहे थे। नोट बटोरते समय किशोर को करंट लग गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।






