
चंडीगढ़, 22 मार्च 2025
जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता रविंदर मिन्ना की शुक्रवार को पानीपत में एक अज्ञात हथियारबंद हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार शाम को पानीपत के विकास नगर में हुई। घटना में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
पानीपत के सेक्टर 29 के एसएचओ सुभाष ने फोन पर बताया, “घटना में जेजेपी नेता रविंदर मिन्ना की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान रविंद्र मिन्ना के रूप में हुई है। रविंद्र पानीपत के जागसी गांव का रहने वाला था। रविंद्र विकास नगर इलाके में रहता था। घायलों की पहचान मृतक के चचेरे भाई विनीत और विनय के तौर पर हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि हमलावर रविंद्र मिन्ना का रिश्तेदार है। पूरी वारदात विकास नगर के रहने वाले राजबीर उर्फ राजू के पशु बाड़ा में हुई है।
पुलिस पूछताछ में राजू के पिता जिले सिंह ने बताया कि राजू की पत्नी भैंस का दूध निकाल रही थी। उस दौरान हमलावर वहां पर आ गया। हमलावर रणबीर पिछले 10 सालों से उनके यहां दूध दे रहा था। वारदात के समय भी वह दूध देने गया हुआ था। ऐसा कहा जा रहा है कि वारदात के समय गली में 2 गोलियां चली थी। रविंद्र मिन्ना ने अपनी साली की शादी हमलावर रणबीर के साले से करवाई थी।
पिछले कुछ दिनों से रविंद्र की साली और हमलावर के साले के बीच विवाद चल रहा था। इसी विवाद में विकास नगर में एक पंचायत भी हुई थी। इस पंचायत में भी रविंद्र और रणबीर के बीच बहस हो गई थी। पुलिस को संदेह है कि इसकी रंजिश रखते हुए ही रणबीर ने रविंद्र मिन्ना समेत उसके चचेरे भाई विनीत और विनय भी गोली चला दीं। फिलहाल हत्या के पीछे की असल वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल मामले में पुलिस की कार्यवाही जारी है।






