हाथरस,26 दिसंबर 2024
हाथरस के कृतार्थ हत्याकांड में नया मोड़ सामने आया है, जहां पुलिस ने स्कूल प्रबंधक और अन्य पांच आरोपियों को क्लीन चिट दे दी है। चार्जशीट में कक्षा 8 के एक छात्र को हत्या का आरोपी बनाया गया है, जिसे पुलिस ने 13 साल की उम्र में गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी छात्र छुट्टी के लिए स्कूल में किसी की हत्या करना चाहता था और उसने कृतार्थ का गला लाल गमछे से दबाकर उसकी हत्या कर दी। पहले आरोप था कि स्कूल प्रबंधक ने तंत्र-मंत्र के लिए कृतार्थ की बलि दी, लेकिन अब यह थ्योरी झूठी साबित हुई है।
कृतार्थ की हत्या 22 सितंबर को स्कूल के हॉस्टल में हुई थी, और पुलिस ने आरोपी छात्र के साथ स्कूल प्रबंधक को भी संदेह के घेरे में लिया था। हालांकि, जांच में नए तथ्यों के बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को राहत दी, लेकिन स्कूल प्रबंधक पर बिना अनुमति आवासीय विद्यालय चलाने का मामला अभी भी कायम है। मृतक के परिवार का कहना है कि पुलिस ने सही जांच नहीं की और आरोपियों को बचाया है, जिसके खिलाफ वे उच्च न्यायालय में जाने की योजना बना रहे हैं।