
लखनऊ, 5 जून 2025:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के 53वें जन्मदिवस पर प्रदेशभर में आस्था, राष्ट्रभक्ति और समर्थन की अनोखी तस्वीरें देखने को मिलीं। वाराणसी, गोरखपुर और आगरा में उनके जन्मदिन पर आध्यात्मिक अनुष्ठान, दुग्धाभिषेक, हवन और संकल्पों से भरे आयोजन हुए, जिनमें उनके प्रधानमंत्री बनने की खुली मांग उठी।
वाराणसी में मां गंगा का दुग्धाभिषेक और विशेष पूजन
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा मां गंगा का 53 लीटर दूध से दुग्धाभिषेक किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन हुआ और मुख्यमंत्री योगी के उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की प्रार्थना की गई। पातालपुरी मठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु बालकदास महाराज ने योगी को राष्ट्रीय नेतृत्व के लिए उपयुक्त बताया।
गोरखपुर में रुद्राभिषेक और प्रधानमंत्री पद की कामना
गोरखपुर के कामनी देवी मंदिर में विश्व हिंदू परिषद ने योगी आदित्यनाथ के चित्र का पंचामृत से रुद्राभिषेक किया और हवन संपन्न कराया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उन्हें भारत का भविष्य का प्रधानमंत्री बताते हुए उनका जन्मदिन विशेष उत्साह से मनाया।
आगरा में योगी यूथ ब्रिगेड ने किया हवन और लिया संकल्प
शमसाबाद रोड स्थित रुद्रेश्वर महादेव मंदिर में योगी यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर के नेतृत्व में हवन-पूजन किया और मिष्ठान वितरण किया। कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री बनाए जाने तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।
इन आयोजनों ने यह स्पष्ट कर दिया कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ को लेकर न केवल श्रद्धा है, बल्कि अब उन्हें राष्ट्रीय नेतृत्व की कमान सौंपने की जनभावना भी प्रबल हो रही है। आयोजनों में शामिल संतों, कार्यकर्ताओं और आम जनमानस ने उन्हें सनातन संस्कृति का रक्षक और राष्ट्र की दिशा तय करने वाला नेता बताया।






