अफसरों पर भड़के भाजपा विधायक, बोले…आप हल्के में ले रहे हो… चुटकी बजाते न जाने क्या हो जाएगा

thehohalla
thehohalla

सीतापुर, 10 दिसंबर 2024:

यूपी के सीतापुर जिले में बिसवां क्षेत्र के भाजपा विधायक निर्मल वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधायक वर्मा एक बैठक के दौरान अधिकारियों को धमकी भरे अंदाज में हिदायत दे रहे हैं।

वे कह रहे हैं… ‘आप लोग हल्के में ले रहे हो, मैं यहीं बैठा रहूंगा, चुटकी बजाते न जाने क्या हो जाएगा… यह वीडियो विधायक के एक्स अकाउंट पर भी डाला गया है। वीडियो तेजी से वायरल होने के साथ चर्चा का विषय बना है।

सीतापुर में सड़क के बीच मजार बनाने का है मामला

विधायक की नाराजगी की वजह सीतापुर में बिसवां-लहरपुर हाइवे के बीच स्थित एक मजार है। जर्जर हो चुकी पुरानी मजार का पिछले दिनों कुछ लोगों ने पुनर्निर्माण करा दिया। बताते हैं कि मजार बीच सड़क पर होने के चलते हादसे की आशंका रहती है। इसको लेकर विधायक ने पिछले दिनों अधिकारियों को निर्देश दिए और फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा कि अयोध्या की तरह विवादित बाबरी नहीं बनने देंगे।

गेस्ट हाउस में बैठक के दौरान भड़के विधायक

विधायक पिछले दिनों गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। मजार के मामले में कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर विधायक को गुस्सा आ गया और पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर के साथ अन्य अधिकारियों को धमकी भरे अंदाज में हिदायत दे डिली। भाजपा विधायक ने प्रशासन को मामले का निस्तारण कराने के लिए आगाह किया। मंगलवार तक का समय दिया।

फिर हरकत में आए अफसर, शुरू हुई कार्रवाई

विधायक के तेवर देखने के बाद प्रशासन हरकत में आया और कार्रवाई शुरू हुई। एसडीएम, सीओ, तहसीलदार, पीडब्ल्यूडी व सिंचाई विभाग के इंजीनियरों ने मजार को दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए जमीन की पैमाइश कराई।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *