Uttar Pradesh

प्रेमिका से शादी के लिए फर्जी TTE बना…यात्रियों से कर रहा था ठगी, जीआरपी ने दबोचा

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 27 जून 2025:

यूपी में वाराणसी स्थित कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने एक फर्जी TTE को धर दबोचा। वो नकली टिकट बनाकर यात्रियों को ठग रहा था। पूछताछ में पता चला कि उसने अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए यह फर्जीवाड़ा शुरू किया था, क्योंकि लड़की के परिवार ने नौकरी की शर्त रखी थी।

प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर चेकिंग के दौरान पकड़ा गया

पकड़ा गया युवक आदर्श जायसवाल, मध्य प्रदेश के रीवा का निवासी है। जीआरपी थाना प्रभारी रजौल नागर ने बताया कि सीओ जीआरपी कुंअर प्रभात सिंह के निर्देश पर स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चल रहा था। शुक्रवार को FOB सीढ़ी के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को TTE की वर्दी में देखा गया। उसकी ID की जांच में गड़बड़ी सामने आई। तलाशी लेने पर उसके पास से कई फर्जी तत्काल टिकट के लाल फॉर्म और नकली रेलवे ID बरामद हुई।

पूछताछ में खुला प्रेम और ठगी का राज

आदर्श जायसवाल (पुत्र मोहित लाल जायसवाल, ग्राम पटेहरा, थाना अरौला, रीवा) ने पूछताछ में बताया कि उसने मार्च 2025 में फर्जी ID बनवाई और TTE बनकर ठगी शुरू की। उसने 17 जून को एक ऐसा टिकट बनाया, जिसमें कोच ही ट्रेन में नहीं था। 26 जून को दिनेश नामक यात्री को भी फर्जी टिकट थमाया, जिसकी शिकायत पर उसका पर्दाफाश हुआ। आदर्श ने कबूल किया कि वह अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था, लेकिन लड़की के परिवार की नौकरी की शर्त पूरी करने के लिए उसने यह रास्ता चुना। जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त पूछताछ के बाद आदर्श को जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button