Uttar Pradesh

23 साल से दे रहा था चकमा… पुलिस के हत्थे चढ़ा निर्भय गुर्जर गैंग का सदस्य ‘टाइगर’

मयंक चावला

आगरा, 29 सितंबर 2025 :

यूपी के आगरा जिले की डौकी थाने की पुलिस ने
23 साल से चकमा देकर घूम रहे कुख्यात अपराधी और निर्भय गुर्जर गैंग के सक्रिय सदस्य रहे जितेंद्र उर्फ बबलू उर्फ टाइगर को गिरफ्तार किया है। वर्ष 2002 में 500 रुपये का इनाम घोषित हुआ था, वही आज बढ़कर 50 हजार तक पहुंच गया है। फरारी के दौरान वो कई राज्यों में भेष बदलकर अलग-अलग काम करता रहा।

डौकी पुलिस के मुताबिक बांदा जिले का निवासी जितेंद्र उर्फ टाइगर आगरा में एक दूध व्यापारी के अपहरण की साजिश रचने आया था। पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन अली अब्बास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बबलू उर्फ टाइगर का कनेक्शन बीहड़ों के कुख्यात डकैत निर्भय गुर्जर गैंग से रहा है। वह अपहरण और लूटपाट कर गैंग को सौंप देता था, जिसके बदले फिरौती वसूली जाती थी।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, 2002 में पिढौरा थाना क्षेत्र से ओमप्रकाश नामक युवक का अपहरण हुआ था। उस मामले में कई आरोपित जेल गए, लेकिन बबलू टाइगर फरार हो गया। उसी समय उस पर 500 रुपये का इनाम घोषित हुआ था। इसके बाद निर्भय गुर्जर के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद बबलू अंडरग्राउंड हो गया और लगातार भेष बदलकर विभिन्न राज्यों में छिपता रहा। महाराष्ट्र में ट्रक की ड्राइवरी भी की।

डीसीपी अली अब्बास ने बताया कि बबलू हर छह महीने में अपना मोबाइल नंबर बदल देता था और अलग-अलग नामों से हरियाणा, राजस्थान व यूपी समेत कई राज्यों में छिपकर रहता था। गिरफ्तारी के वक्त उसके पास से एक तमंचा और फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button