
इंदौर | 13 मई 2025
मध्य प्रदेश के इंदौर में रह रहे एक पाकिस्तानी नागरिक विक्रम कुमार नागदेव पर उसकी पहली पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। कराची निवासी निकिता नाम की महिला ने आरोप लगाया है कि विक्रम ने उससे शादी करने के बाद उसे पाकिस्तान छोड़ दिया और अब दिल्ली की एक युवती से सगाई कर दूसरी शादी की तैयारी कर रहा है।
निकिता ने 15 जनवरी 2025 को इंदौर की सिंधी पंचायत को व्हाट्सएप के जरिए शिकायत भेजी थी। उसने बताया कि विक्रम ने 2020 में उससे हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी और एक महीने बाद उसे भारत भी लाया था। लेकिन कुछ वीजा समस्याओं के चलते जुलाई 2020 में वापस पाकिस्तान भेज दिया गया। इसके बाद से विक्रम ने कभी भी उसे दोबारा भारत लाने की कोशिश नहीं की।
अब निकिता को पता चला कि विक्रम ने दिल्ली की एक युवती शिवांगी ढींगरा से सगाई कर ली है और जल्द ही उससे शादी करने वाला है। निकिता का कहना है कि वह आज भी अपनी वैवाहिक ज़िंदगी बचाना चाहती है और पति को दूसरी शादी से रोकना चाहती है।
सिंधी पंचायत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद इंदौर कलेक्टर को पत्र लिखा है, जिसमें विक्रम को देश से निष्कासित करने की सिफारिश की गई है। पंचायत के अनुसार, विक्रम ने भारत सरकार की अनुमति के बिना इंदौर में अवैध रूप से संपत्ति खरीदी है और नियमों का उल्लंघन किया है।
पंचायत ने यह भी कहा कि दोनों की शादी पाकिस्तान में हुई है और दोनों पाकिस्तानी नागरिक हैं, ऐसे में उन पर पाकिस्तानी कानून ही लागू होता है। यदि तलाक नहीं हुआ है, तो दूसरी शादी करना अवैध होगा।
फिलहाल यह मामला कानूनी और सामाजिक दोनों स्तरों पर गंभीर बना हुआ है, और अब देखना यह होगा कि भारत सरकार इस पर क्या रुख अपनाती है।