इटावा, 31 जुलाई 2025:
यूपी के इटावा जिले में ऊसराहार थाना क्षेत्र ने नगला गंगे प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर ने पानी पीने की परमीशन मांगने वाले छात्र की पिटाई कर दी। उसे मुर्गा बनाया फिर मुंह में बीड़ी का छिलका व तम्बाकू ठूंस दी। हेडमास्टर की हरकत पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। पुलिस के सामने भी हेडमास्टर सिगरेट का धुंआ उड़ाता रहा। पुलिस ने तहरीर पाकर उसे हिरासत में लिया है जबकि बीएसए ने आरोपी हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया है।
नगला गंगे के प्राइमरी स्कूल में हेडमास्टर के पद पर सुनील कुमार तैनात है। बुधवार को स्कूल चल रहा था तभी कक्षा 4 के नौ साल के छात्र ने उससे पानी पीने जाने की अनुमति मांगी। उसने छात्र को बुरी तरह पीटा और फिर मुर्गा बनाकर उसके मुंह में बीड़ी का छिलका और तंबाकू ठूंस दिया। इससे छात्र बेहोश हो गया। होश आने के बाद छात्र ने हेडमास्टर को कक्षा में नहीं देखा तो स्कूल की बाउंड्री वॉल फांदकर घर पहुंच गया।
परिजन व ग्रामीण हेडमास्टर की करतूत सुनकर गुस्सा गए। ग्रामीणों ने स्कूल को घेर लिया और गेट बाहर से बंद कर दिया। आरोपी शिक्षक बेल्ट लहराते हुए उन्हें ललकारने लगा। ग्रामीणों ने जब उसे समझाने का प्रयास किया, तो उसने माफी मांगने की बजाय सभी के सामने बीड़ी जलाई और धुआं उड़ाता रहा। यही नहीं पुलिस के आने पर भी वो कश मारता रहा। इस मामले में छात्र के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी टीचर को हिरासत में ले लिया है। BSA राजेश कुमार के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी की जांच के बाद आरोपी हेडमास्टर को निलंबित कर दिया गया है।