
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 30 जून 2025:
खुद को थल सेना का ब्रिगेडियर बताकर युवाओं को सेना में नौकरी का लालच देने वाला शातिर ठग पन्नू कुमार (सारण, बिहार) आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। चौक थाना पुलिस ने ₹25,000 के इनामी इस आरोपी को पटना से गिरफ्तार किया।
पन्नू ने आदित्य चौरसिया नामक युवक से 39-GTC में नौकरी दिलाने के नाम पर ₹2.91 लाख ठग लिए थे। उसने आदित्य का विश्वास जीतने के लिए फर्जी जॉइनिंग लेटर भेजा। जब आदित्य को ठगी का एहसास हुआ, तो उसने चौक थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने सर्विलांस की मदद से पन्नू की लोकेशन ट्रेस की। पुलिस कमिश्नर द्वारा इनाम घोषित करने के बाद, 29 जून को उसे पटना से दबोच लिया गया। थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ ठोस सबूत जुटाए गए हैं और वह अब जेल में है। यह खबर युवाओं के लिए चेतावनी है कि नौकरी के नाम पर होने वाली ठगी से सावधान रहें।