सुल्तानपुर, 7 अक्टूबर 2024:
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के मोतिगरपुर थाना अंतर्गत शुकुल दुलैचा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत के मामले में चार सप्ताह बाद जिलाधिकारी के आदेश पर महिला के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि विवाहिता पर दहेज और दूसरी शादी का दबाव बनाया जा रहा था।
मृतका के पिता उमर, जो अम्बेडकर नगर के निवासी हैं, ने बताया कि उनकी बेटी अतीबुननिशा की 8/9 सितंबर की रात को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। ससुराल वालों ने दावा किया था कि अतीबुननिशा ने आत्महत्या की, जबकि मायके वालों का कहना था कि उन्हें ससुराल पक्ष की तरफ से हत्या का शक है। पिता उमर ने बताया कि 9 सितंबर को ससुराल और मायके पक्ष के बीच समझौते के बाद शव को कब्रिस्तान में दफनाया गया, लेकिन बाद में उन्होंने डीएम से शिकायत कर कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम की मांग की।
लगातार शिकायतों और दबाव के बाद डीएम कृतिका ज्योत्सना ने मामले का संज्ञान लेते हुए आदेश दिया कि शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराया जाए। रविवार को एसडीएम जयसिंहपुर संतोष कुमार ओझा की निगरानी में, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की उपस्थिति में शव को कब्र से निकाला गया। इसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
मृतका के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी के साथ ससुराल पक्ष में उत्पीड़न किया जा रहा था। विवाहिता ने एक पुत्री को जन्म दिया था, लेकिन उसके बाद संतान नहीं हो पाई, जिसके कारण ससुराल पक्ष दूसरी शादी के लिए दबाव बना रहा था। इसके अलावा, विवाहिता पर डेढ़ लाख रुपये दहेज की मांग भी की जा रही थी। घटना के समय मृतका का पति सऊदी अरब में था, और उसे तुरंत वापस बुलाया गया। पिता उमर का कहना है कि घटना के अगले ही दिन उनके दामाद को वापस सऊदी भेज दिया गया।
इस घटना से स्थानीय लोगों में भी आक्रोश व्याप्त है, और वे निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। मामले की पूरी सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।