वाराणसी, 23 मई 2025:
यूपी के एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) ने वाराणसी जिले में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। जैतपुरा क्षेत्र में रहने वाला युवक तुफैल पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक को गोपनीय सूचनाएं उपलब्ध कराने के साथ कई देश विरोधी गतिविधियों में शामिल था।
पहलगाम घटना के बाद अलर्ट हैं एजेंसियां, पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देता था तुफैल
पहलगाम आतंकी घटना के बाद से ही सक्रिय चल रही यूपी एटीएस देश मे छिपे गद्दारों की पहचान करने में लगी है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। इस मामले में एटीएस लंबे समय से मिले इनपुट पर काम कर रही थी। एटीएस को पता चला था कि वाराणसी में रहने वाला तुफैल नाम का युवक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़कर पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित राष्ट्र विरोधी संगठन बनाकर भारत की एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचाने का काम किया जा रहा है। यह भी जानकारी मिली कि वो आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां पाकिस्तान के नंबरों पर शेयर कर रहा है। जानकारी पुख्ता होने पर वाराणसी के थाना जैतपुरा दोशीपुरा क्षेत्र के जे-15/107 में रहने वाले मकसूद के बेटे तुफैल को आदमपुर से गिरफ्तार किया गया। उसके पास सिम व मोबाइल भी बरामद हुआ है।
पाकिस्तान के आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ा था
एटीएस के मुताबिक तुफैल पाकिस्तान के कई लोगो के संपर्क में था। वो पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के नेता मौलाना शाद रिजवी के वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप मे शेयर करने के साथ ‘गजवा ए हिन्द’ करने, बाबरी मस्जिद का बदला लेने और भारत में शरीयत लागू करने सम्बन्धी मैसेज शेयर करता था। उसने राजघाट, नमोघाट, ज्ञानवापी, रेलवे स्टेशन, जामा मस्जिद, लाल किला, निजामुद्दीन औलिया आदि जगहों की तस्वीरें और उनसे जुड़ी डिटेल पाकिस्तानी नम्बरों पर शेयर की थी।
स्थानीय लोगों को भी भेजा था ग्रुप का लिंक, लखनऊ में दर्ज हुई एफआईआर
तुफैल ने पाकिस्तान द्वारा संचालित ग्रुप का लिंक वाराणसी के अन्य कई लोगो को भी भेजा था और यह लगभग 600 से अधिक पाकिस्तानी नम्बरों के सम्पर्क में था। तुफैल फेसबुक के जरिए फैसलाबाद पाकिस्तान निवासी नफीसा नाम की एक महिला के संपर्क था जिसका पति पाकिस्तानी सेना मे है।
तुफैल के खिलाफ एटीएस के लखनऊ स्थित थाने में धारा 148/152 बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की है।