
विजयनगरम, 19 मई 2025
आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी ज़िले के द्वारापुड़ी गांव में एक हृदय विदारक हादसा हुआ है जिससे पूरे इलामें हड़कंप मच गया है। यहां पर एक खड़ी कार के अंदर फंसने से चार बच्चों की दम घुटने के कारण दर्दनाक मौत हो गई है।
जानकारी अनुसार यह हादसा गांव के महिला मंडल कार्यालय के पास उस समय हुआ जब बच्चे रविवार को खेलते-खेलते मौज-मस्ती के लिए कार के अंदर बैठने गए थे और गलती से उन्होंने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। जिसमें कार के अंदर दम घुटने से सभी बच्चों की मौत हो गई। परिवार ने बताया कि जब काफी देर तक बच्चों का कुछ पता नहीं चला तो खोजबीन करने के दौरान बच्चे कार में मिले। इस हादसे में मृतकों बच्चों की पहचान उदय (8), मंगी बुचिबाबू और भवानी का बेटा, चारुमति (8) और करिश्मा (6), बुर्लू आनंद और उमा की बेटियां और मनस्विनी, कंडी सुरेश और अरुणा की बेटी के रूप में हुई है।
वहीं इस दर्दनाक हादसे में आंध्र प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री कोंडापल्ली श्रीनिवास ने कहा कि यह घटना उस समय हुई जब परिवार शादी में शामिल होने आया था।
मंत्री ने कहा, “पता चला है कि बच्चे पास में ही खेल रहे थे, जहां खेलते-खेलते वे पास में खड़ी एक कार में बैठ गए और दुर्भाग्य से खुद को उसमें बंद कर लिया। बाद में ही परिवारों को पता चला कि क्या हुआ। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस दुर्घटना में चार बच्चों की जान चली गई जिसमें एक लड़का और तीन लड़कियाँ शामिल हैं। फिलहाल मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही जारी है।






