
नई दिल्ली, 28 जून 2025
देश में मानसून की सक्रियता के चलते एक तरफ कई राज्यों में राहत भरी बारिश हो रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ हिस्सों में उमस और गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को देश के उत्तर, पूर्व और मध्य भारत के कई राज्यों के लिए भारी बारिश और तेज हवाओं का पूर्वानुमान जारी किया है।
दिल्ली-एनसीआर में मानसून की चाल धीमी बनी हुई है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि आज राजधानी में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बादलों की मौजूदगी बनी रहेगी और शाम से रात के बीच आंधी और बिजली गिरने की संभावना है। 30 जून और 1 जुलाई को भी बादलों के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है।
उत्तर प्रदेश के लिए आज से लेकर 2 जुलाई तक का मौसम बेहद सक्रिय रहने वाला है। राज्य के 36 जिलों—वाराणसी, गोरखपुर, बरेली, मेरठ, आज़मगढ़, गाजीपुर, देवरिया, बलरामपुर, बहराइच, सहारनपुर, बिजनौर, मऊ, संत कबीर नगर, लखीमपुर खीरी, बागपत, शामली समेत अन्य जिलों में तेज बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।
इसके अलावा उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भी भारी बारिश का अलर्ट है। उत्तराखंड में 30 जून तक बारिश की तीव्रता बनी रहेगी, जबकि पंजाब में आज और कल गरज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है।
पूर्वी भारत के राज्यों—बिहार, झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इन राज्यों में 2 जुलाई तक मध्यम से भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 30 जून तक बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इन राज्यों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और कुछ क्षेत्रों में बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है।






