लखनऊ, 7 दिसंबर 2025:
लखनऊ-कानपुर हाईवे (एनएच-27) पर इन दिनों निर्माण कार्य चल रहे हैं। इसके चलते भारी कामर्शियल वाहनों की आवाजाही पर अस्थायी रोक लगा दी गई है। पीएनसी कंपनी की ओर से बंथरा और सरोजनीनगर क्षेत्र में नादरगंज से जुनाबगंज तक कई स्थानों पर अलग-अलग तरह के निर्माण और मरम्मत कार्य किए जा रहे हैं। इन कार्यों में बड़े और छोटे दोनों तरह की मशीनों का प्रयोग हो रहा है। इसकी वजह से कई हिस्सों में हाईवे की उपलब्ध लेन घटकर केवल एक रह गई है।
यातायात पुलिस के अनुसार इन सीमित लेनों से केवल हल्के वाहनों को सुरक्षित रूप से निकाला जा सकता है। भारी वाहनों के गुजरने से न केवल जाम की स्थिति बिगड़ सकती है बल्कि निर्माण स्थल के आसपास दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ जाती है। इसी कारण संबंधित क्षेत्रों में भारी वाहनों के प्रवेश को पूरी तरह रोका गया है। उन्हें वैकल्पिक मार्गों से भेजने की व्यवस्था की गई है।
उन्नाव से लखनऊ आने वाले ट्रकों के लिए इंतजाम
उन्नाव की दिशा से लखनऊ आने वाले भारी ट्रकों को दही चौकी (अजगैन क्षेत्र) से मोड़कर मौरांवा, रायबरेली और मोहनलालगंज होते हुए किसान पथ की ओर भेजा जा रहा है। यह रूट फिलहाल भारी वाहनों के लिए मुख्य विकल्प के रूप में चिन्हित है जिससे हाईवे के निर्माण कार्य पर कोई दबाव न पड़े।
कानपुर की तरफ से लखनऊ की ओर आने वाले भारी वाहनों का डायवर्जन
इसी प्रकार कानपुर दिशा से लखनऊ की ओर आने वाले भारी वाहनों को फतेहपुर, लालगंज, बछरावां और हैदरगढ़ के रास्ते राजधानी सीमा में प्रवेश कराया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि यह मार्ग पर्याप्त चौड़ा और सक्षम है जिससे भारी वाहनों की आवाजाही बिना किसी अवरोध के सुचारु रूप से हो सकती है। इसके अतिरिक्त इन वाहनों के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उपयोग भी एक वैकल्पिक विकल्प के रूप में रखा गया है।
महोबा व हमीरपुर की तरफ से आने वाले वाहनों का रूट
महोबा और हमीरपुर दिशा से कानपुर या लखनऊ की ओर आने वाले बड़े वाहनों को भी फतेहपुर और रायबरेली के रास्ते डायवर्ट किया गया है। यह निर्णय क्षेत्रीय यातायात दबाव को नियंत्रित करने और निर्माण स्थल पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है।
गौरतलब है कि लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पीएनसी कंपनी द्वारा तेजी से कराया जा रहा है। यह 63 किलोमीटर लंबा अत्याधुनिक एक्सप्रेसवे भविष्य में दोनों शहरों के बीच यात्रा समय को घटाकर मात्र 35 मिनट कर देगा। इसके साथ ही वर्तमान में मौजूद हाईवे पर लगने वाले भारी जाम से भी राहत मिलने की उम्मीद है। निर्माण पूरा होने तक यातायात पुलिस ने लोगों से धैर्य रखने और निर्धारित मार्गों का पालन करने की अपील की है।






