National

Pixel 9 Pro पर ₹23,000 की भारी छूट, Flipkart पर मिल रही बंपर डील, जानें पूरी डिटेल

नई दिल्ली | 28 जुलाई 2025

अगर आप एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो Google Pixel 9 Pro पर मिल रही इस बेजोड़ डील को हाथ से जाने न दें। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर यह हाई-एंड स्मार्टफोन 23,000 रुपए तक की भारी छूट के साथ बेचा जा रहा है।

बात करें इस फोन की लॉन्च कीमत की तो Google Pixel 9 Pro को भारतीय बाजार में ₹1,09,999 की शुरुआती कीमत पर उतारा गया था। लेकिन फिलहाल यह फोन Flipkart पर 20,000 रुपए के सीधी छूट के साथ ₹89,999 में उपलब्ध है। यही नहीं, अगर ग्राहक HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करते हैं, खासतौर पर EMI ट्रांजैक्शन के तहत, तो उन्हें अतिरिक्त ₹3,000 की छूट भी मिल रही है। इस तरह कुल छूट की रकम ₹23,000 तक पहुंच जाती है।

यही नहीं, ग्राहक चाहे तो अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर अतिरिक्त बचत भी कर सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन की कंडीशन और मॉडल के आधार पर और भी ज्यादा छूट मिल सकती है।

Google Pixel 9 Pro की खासियत की बात करें तो यह स्मार्टफोन गूगल के नवीनतम Tensor चिपसेट, एडवांस्ड AI कैमरा फीचर्स, लंबी बैटरी लाइफ और दमदार डिस्प्ले के साथ आता है। इसका कैमरा परफॉर्मेंस प्रो-लेवल फोटोग्राफी को टक्कर देता है, जो खासतौर पर उन यूजर्स के लिए शानदार है जो कंटेंट क्रिएशन, सोशल मीडिया और वीडियो रिकॉर्डिंग पर फोकस करते हैं।

फ्लिपकार्ट की यह लिमिटेड पीरियड डील जल्द ही समाप्त हो सकती है, इसलिए अगर आप Google Pixel 9 Pro खरीदने का मन बना चुके हैं तो यह समय एकदम सही है। ऐसे धमाकेदार ऑफर बार-बार नहीं मिलते, इसलिए इस मौके का फायदा उठाना न भूलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button