सीतापुर, 8 दिसंबर 2025:
सीतापुर में देर रात तेज रफ्तार बाइक 27 वीं वाहिनी पीएसी के पास सड़क पर लगे बैरियर से टकरा गई। दूर जाकर गिरे बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल हो गए। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
बताया गया कि नगर कोतवाली क्षेत्र में 27 वीं वाहिनी पीएसी का आयुध भंडार है। सुरक्षा के लिहाज से पीएसी रोड पर बैरियर लगा है। करीब रात 12 बजे बेकाबू बाइक सड़क पर लगे बैरियर से टकराकर करीब 10 फीट दूर जाकर गिर गई। दुर्घटना के बाद दोनों युवक सड़क पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। हादसे में बाइक सवार हसीमुद्दीन निवासी करसेवरा थाना तालगांव और मनीराम निवासी पलिया कला थाना रामपुर कला सीतापुर, उम्र लगभग 30 वर्ष, बुरी तरह घायल हो गए।
पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर पाकर दोनों के शव देख परिवारों में मातम मच गया और परिजन अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ। साथ ही, आशंका व्यक्त की जा रही है कि दोनों युवक नशे में हो सकते थे, हालांकि इसकी पुष्टि रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।






