
आदित्य मिश्रा
अमेठी, 20 दिसम्बर 2024:
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के तिलोई तहसील क्षेत्र में तहसील प्रशासन की दबंगई का मामला सामने आया है। बतिया गांव में लोन की वसूली के लिए पहुंचे तहसीलदार और उनकी टीम ने बकायेदार रेहान लंबरदार और उनके बेटे की पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे तहसील प्रशासन की आलोचना हो रही है।
रेहान लंबरदार ने ईंट भट्ठा चलाने के लिए 36 लाख रुपये का लोन लिया था। भट्ठा बंद होने के कारण सेटलमेंट की प्रक्रिया चल रही थी। तहसीलदार अभिषेक यादव अपनी टीम के साथ वसूली के लिए पहुंचे, लेकिन बातचीत के दौरान विवाद हो गया। आरोप है कि राजस्व कर्मियों और पुलिस ने रेहान और उनके बेटे को लाठी-डंडों और लात-घूसों से पीटा। बाद में रेहान के बेटे को घसीटते हुए तहसीलदार की गाड़ी में बिठा लिया गया।
तहसीलदार अभिषेक यादव ने घटना को प्रधानी चुनाव की रंजिश का नतीजा बताया। उन्होंने कहा कि बकायेदार ने टीम के साथ अभद्रता की और वीडियो को गलत मंशा से वायरल किया गया है।
ग्रामीणों ने इस घटना पर आक्रोश जताया है। रेहान का कहना है कि वे धीरे-धीरे बकाया चुकाने को तैयार हैं, लेकिन इस तरह की हिंसा गलत है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग उठ रही है। घटना ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।






