
कांगड़ा, 29 मई 2025
देश के विभिन्न राज्यों से पकड़े गए पाकिस्तानी जासूस के बाद एक बार से एक ऐसा ही मामला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के देहरा उपमंडल से सामने आया है। जहां गुप्त सूचना के आधार पर कार्य़वाही करते हुए पुलिस ने एक 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक पर पाकिस्तान को देश की संवेदनशील जानकारी देने का आरोप है। पुलिस ने गुप्त सूचना और साइबर निगरानी के आधार पर कार्रवाई करते हुए युवक को उसके घर से गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से मिला मोबाइल फोन कई अहम डिजिटल सबूतों से लैस पाया गया।
पुलिस की शुरुआती जांच में बताया कि आरोपी कॉलेज ड्रॉपआउट है और लंबे समय से ऑनलाइन माध्यमों से सक्रिय था। उसके मोबाइल फोन से ऐसे आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं, जो सीधे तौर पर देश की सुरक्षा से जुड़े माने जा रहे हैं। ये दस्तावेज फोरेंसिक जांच में प्रमाणित भी हो चुके हैं और पुलिस अब इन्हें देहरा न्यायालय में पेश करेगी। एसपी देहरा मयंक चौधरी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आए तथ्य अत्यंत गंभीर हैं और यह आशंका है कि आरोपी किसी विदेशी खुफिया एजेंसी के संपर्क में था। युवक पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस मामले ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि बेरोजगार और तकनीकी रूप से सक्षम युवा, जिन्हें उचित दिशा और अवसर नहीं मिलते, विदेशी एजेंसियों के आसान निशाना बनते जा रहे हैं। पुलिस अब आरोपी के डिजिटल नेटवर्क, विदेशी संपर्क और सोशल मीडिया गतिविधियों की गहन जांच कर रही है। गांव और आसपास के क्षेत्र में इस गिरफ्तारी के बाद से दहशत का माहौल है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अपने बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।






