
बाराबंकी,6 मार्च 2025:
यूपी के बाराबंकी जिले में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम ने गुरुवार को एक फैक्ट्री में खाद्य तेलों का गोरखधंधा पकड़ा है। कई ब्रांडों के तेल की पैकिंग कर रहे फैक्ट्री का प्रबंध तंत्र कोई कागजात नहीं दिखा सका। टीम ने नौ सैम्पल लेकर मिलावट की आशंका देखते हुए 15 लाख कीमत का 9920 लीटर तेल सीज कर दिया है।
फैक्ट्री में कई ब्रांडों की होती मिली पैकिंग
होली पर्व एक सप्ताह बाद ही है इसलिए मिलावटी खाद्य पदार्थों को बाजार में खपाने की तैयारी को रोकने के लिए एफएसडीए की टीम सक्रिय है। गुरुवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीरद पाण्डेय के नेतृत्व में सात खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने जिला मुख्यालय की तहसील नवाबगंज के ग्राम भूहेरा स्थित वी. राइड इण्डिया प्रा.लि. फर्म में छापा मारा गया। फर्म द्वारा खाद्य तेलों की पैकिंग की जा रही थी, मौके पर विवाम, वसुधारा, शेरा एवं नेचर ड्रॉप नाम से पैकिंग होते मिली।
खाद्य तेल की क्वालिटी मिली संदिग्ध,नहीं थे कोई कागजात, सैम्पल भी लिए गए
टीम को पैकिंग वाली जगह व कर्मचारियों की साफ सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं मिली। इसे सुधारने के लिए नोटिस जारी किया गया। विभिन्न ब्राण्ड नाम से पैकिंग करने के लिये जरूरी कागजात मांगे गए तो वो भी नहीं मिले। पैकिंग किये जाने वाले खाद्य तेलों की क्वालिटी संदिग्ध देख एडिबल वेजीटेबल ऑयल, रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल, कच्ची घानी सरसो तेल के सैम्पल लिए गए और वहां रखा मिला 9920 लीटर खाद्य तेल को सीज कर दिया गया। इस तेल की कीमत लगभग 15 लाख रुपए आंकी गई है।