संभल,16 मार्च 2025
उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल बाद कार्तिकेय महादेव मंदिर के कपाट खुले, जिससे भक्तों में अद्भुत उत्साह देखने को मिला। यह मंदिर वर्षों से अज्ञात स्थिति में था, लेकिन प्रशासन की खोजबीन के बाद इसे अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया गया और विधिवत पूजा-अर्चना शुरू की गई। इस बार होली के पावन अवसर पर मंदिर परिसर में भक्तों ने धूमधाम से रंगों का त्योहार मनाया। श्रद्धालु भगवा रंग में रंगे नजर आए और पूरे उल्लास के साथ एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं। महादेव के जयकारों और भक्ति से सराबोर इस माहौल ने होली की भव्यता को और अधिक बढ़ा दिया।
इस विशेष आयोजन को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि मंदिर क्षेत्र में ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी गई और पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया, जिससे श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। विश्व हिंदू परिषद के अनंत अग्रवाल ने कहा कि योगी सरकार में जब इस मंदिर की खोज शुरू हुई, तो वर्षों से बंद पड़ा यह पवित्र स्थल पुनः भक्तों के लिए खोला गया। इस ऐतिहासिक क्षण पर पूरे नगर से विभिन्न सामाजिक संगठन एकत्रित हुए और भक्तों ने जमकर होली खेली। भक्तों ने इस माहौल को अद्भुत और आनंददायक बताया, साथ ही अपील की कि संभल की जनता इसी तरह भगवा रंग में रंगकर उत्साहपूर्वक पर्व मनाए।