शिलांग, 28 जून 2025
देश के चर्चित हनीमून राजा रघुवंशी हत्याकांड के मामले में जांच कर रही मेघालय पुलिस ने आरोपियों से एक बंदूक और 50,000 रुपये नकद जब्त किए हैं। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक (एसपी) हर्बर्ट पिनियाड खारकोंगोर ने शुक्रवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हमने आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की गई कार से एक बंदूक, 50,000 रुपये नकद और एक घातक हथियार जब्त किया है।
आरोपी राज और आकाश ने अपने बैग में हथियार रखने की बात कबूल की है। उन्होंने बताया कि वे फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं और आगे की जांच जारी है। आरोपियों ने बताया कि लैपटॉप फेंक दिए गए थे। हालांकि, उन्होंने कहा कि वे आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की योजना बना रहे हैं कि लैपटॉप कहां फेंके गए या कहां छिपाए गए।
इस बीच, मामले के आठवें आरोपी लोकेंद्र सिंह तोमर को मंगलवार को ग्वालियर की एक अदालत में पेश किया गया। उसे तीन दिन की ट्रांजिट हिरासत में भेज दिया गया है। मेघालय पुलिस ने बताया कि उस पर हत्या के मामले में एक पिस्तौल और पैसों से भरा बैग फेंकने और सबूत नष्ट करने का आरोप है। थाना प्रभारी रशीद खान ने बताया कि लोकेन्द्र सिंह तोमर को मेडिकल जांच के बाद इंदौर, दिल्ली और गुवाहाटी होते हुए मेघालय के शिलांग ले जाया जाएगा।