
अनमोल शर्मा
मेरठ, 6 जून 2025:
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक दिल दहला देने वाली ऑनर किलिंग की घटना सामने आई है, जिसने हर किसी को सन्न कर दिया। परतापुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के पास गंगनहर रजवाहे में गुरुवार सुबह एक सिर कटी लाश मिली। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो शव की पहचान करना मुश्किल हो रहा था। लेकिन शव के लोअर की जेब से एक पर्ची मिली, जिसमें एक लड़के अमन का नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखा था।
पुलिस ने अमन से संपर्क किया और जब उसे लाश दिखाई गई, तो उसने उसे अपनी प्रेमिका आस्था के रूप में पहचान लिया। इसके बाद शुरू हुई जांच में जो खुलासा हुआ, वो बेहद चौंकाने वाला था। पुलिस के मुताबिक आस्था की मां राकेश ने 28 मई को जब अपनी बेटी को अमन के साथ देखा तो वह बर्दाश्त नहीं कर पाई। इससे पहले भी वह आस्था को कई बार चेतावनी दे चुकी थी। उस दिन राकेश ने गुस्से में अपने ममेरे और मौसेरे बेटों – गुरदीप, मोनू, मनीष और विपिन – को बुलाया और मिलकर आस्था का गला काट डाला।
हत्या के बाद आस्था का सिर गंगनहर में और धड़ रजवाहे में फेंक दिया गया। पहले तो मां राकेश ने शव की पहचान से इनकार कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन देर रात जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने जुर्म कबूल कर लिया।
फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या का मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। यह मामला एक बार फिर ऑनर किलिंग जैसे क्रूर अपराध की भयावहता को उजागर करता है