
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 22 फरवरी 2025:
यूपी के गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में नेपाल के 3 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी तीर्थयात्री महाकुंभ से स्नान कर वापस लौट रहे थे।
ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी स्कॉर्पियो
हादसा बांसगांव क्षेत्र के गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर हुआ। बताते हैं कि तीर्थयात्रियों की स्कॉर्पियो गाड़ी सामने जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान नेपाल के कंचनपुर जिले के बलवा चौक निवासी 42 वर्षीय हरिहर देवी (पत्नी जीतू यादव), 42 वर्षीय वकीलनी देवी (पत्नी उपेंद्र यादव), और 45 वर्षीय परशुराम के रूप में हुई है।
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल उपेंद्र यादव, लालू देवी, जीतू यादव, मुकेया सहित 7 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने को हादसे का कारण माना जा रहा है। अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।






