
संगारेड्डी, 1 जुलाई 2025
तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में स्थित सिगाची केमिकल फैक्ट्री में सोमवार को भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें अब तक 37 मजदूरों की मौत हो चुकी है और 35 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं। फैक्ट्री के रिएक्टर में धमाके के साथ आग लग गई, जिससे पूरा परिसर दहशत में आ गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट इतना तेज था कि फैक्ट्री की छत का मलबा उड़कर आसपास के पेड़ों तक जा गिरा। पास की इकाइयों और रिहायशी इलाकों में खिड़कियों के शीशे तक चटक गए। कुछ घरों में धमाके के कंपन महसूस किए गए। फैक्ट्री के एक कर्मचारी ने बताया कि धमाका उस वक्त हुआ जब वे नाश्ते के बाद काम पर लौटे थे।
घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और परिजन फैक्ट्री के बाहर अपनों की तलाश में पहुंचने लगे। संजू देवी नाम की एक महिला, जो अपने पति की तलाश में आई थीं, रोते हुए बोलीं कि उन्हें अब तक कुछ पता नहीं चला है। एक अन्य महिला मल्लेश्वरी ने बताया कि उनका पति भी उसी फैक्ट्री में कार्यरत था और अब लापता है।
फैक्ट्री में राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। अभी भी मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। दमकल कर्मियों और आपदा प्रबंधन दल द्वारा लगातार खोजबीन की जा रही है।
मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने इस घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए मंगलवार को घटनास्थल का दौरा करने की बात कही है। उन्होंने मृतकों के परिवारों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। स्वास्थ्य मंत्री सी. दामोदर राजा नरसिम्हा ने बताया कि घायलों को बेहतरीन इलाज के लिए सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
इस हादसे ने फिर एक बार औद्योगिक सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़ा कर दिया है। जांच टीमें फैक्ट्री में विस्फोट के कारणों का पता लगाने में जुटी हैं। वहीं, केंद्र और राज्य सरकारों से हादसे की उच्चस्तरीय जांच की मांग की जा रही है।






