Uttar Pradesh

वाराणसी गैंगरेप का खौफनाक सच : सात दिन की दरिंदगी, बेपर्दा हुआ सेक्स रैकेट का नेटवर्क

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 8 अप्रैल 2025:

वाराणसी में एक युवती के साथ सात दिन तक अलग-अलग स्थानों पर 23 युवकों ने दुष्कर्म किया। गैंगरेप और नशे की आड़ में युवती को देह व्यापार में धकेलने की कोशिश की गई। अब तक की पुलिस जांच में ये सनसनी तथ्य सामने आए हैं। इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। इस मामले में पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कई अन्य की तलाश जारी है।

हुक्का बार और स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का खुलासा

पुलिस जांच में सामने आया है कि वाराणसी के सिगरा स्थित एक हुक्का बार से यह पूरा काला खेल संचालित हो रहा था। हुक्का बार का संचालक अनमोल बताया जा रहा। वह पहले भी सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में जेल जा चुका है। इस नेटवर्क का मास्टरमाइंड है। आरोप है कि हुक्का बार और स्पा सेंटर की आड़ में युवतियों का शोषण और देह व्यापार का धंधा फल-फूल रहा था।

सात दिन तक नशे में रखकर युवती से दरिंदगी

पीड़िता को पहले जबरन शराब पिलाई गई, फिर ड्रग्स और हेरोइन जैसे नशीले पदार्थ देकर उसकी नशे की लत डाली गई। हुक्का बार में उसकी नुमाइश की गई और उसके करीबी दोस्त की मदद से उसे अन्य लोगों के हवाले कर दिया गया। सात दिनों तक उसे शारीरिक और मानसिक यातनाओं का सामना करना पड़ा।

मालूम हो कि शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली 18 वर्षीया युवती गत 29 मार्च को घर से काम पर गई थी। इसके बाद वह 4 अप्रैल को गंभीर हालत में घर लौटी तो परिजनों को घटना की जानकारी हुई। पीड़िता के पिता ने बताया कि जब बेटी घर लौटी, तो वह बुरी हालत में थी, नशे में धुत और बदहवास। दो दिनों तक वह कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं थी। चिकित्सकों ने भी उसके नशे में होने की संभावना जताई है और लैब रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

33 जगहों पर छापेमारी, 9 आरोपी गिरफ्तार

शासन के दबाव के बाद पुलिस हरकत में आई और 24 घंटे के भीतर 33 ठिकानों पर छापेमारी कर नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में हुक्का बार और स्पा सेंटर संचालक भी शामिल हैं। पुलिस अभी तीन नामजद और 11 अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है।

युवती की गुमशुदगी में पुलिस की लापरवाही उजागर

पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि 3 अप्रैल को बेटी के लापता होने की शिकायत के बावजूद पुलिस ने लापरवाही बरती। बरामदगी के बाद भी उसकी मेडिकल जांच नहीं कराई गई। जब 6 अप्रैल को दोबारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे, तो भी पुलिस ने टालमटोल किया। आखिरकार अधिकारियों के दबाव में केस दर्ज हुआ। लालपुर थाने के थानाध्यक्ष की भूमिका सवालों के घेरे में है।

सीसीटीवी फुटेज की मदद से अन्य आरोपियों की तलाश

डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर और बयान के आधार पर 23 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 10-12 लोगों से पूछताछ जारी है और मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद केस में नई धाराएं जोड़ी जाएंगी। सीसीटीवी फुटेज खंगालकर अन्य आरोपियों की तलाश भी तेज कर दी गई है।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

  • राज विश्वकर्मा (20 वर्ष) – निवासी सीर करहिया, थाना लंका
  • आयुष धूसिया (19 वर्ष) – निवासी नईबस्ती हुकुलगंज, थाना लालपुर
  • साजिद (19 वर्ष) – निवासी बादशाहबाग लल्लापुरा, थाना सिगरा
  • सुहैल शेख (20 वर्ष) – निवासी हुकुलगंज, थाना लालपुर
  • दानिश अली (20 वर्ष) – निवासी पाण्डेयपुर, थाना लालपुर
  • इमरान अहमद (19 वर्ष) – निवासी बड़ा चकरा लल्लापुरा, थाना सिगरा
  • शब्बीर आलम उर्फ समीर अहमद (21 वर्ष) – निवासी बड़ा चकरा
  • सोहेल खान (20 वर्ष) – निवासी इंग्लिशिया लाइन, थाना सिगरा

– अनमोल गुप्ता (28 वर्ष) – निवासी मीरापुर बसही, थाना शिवपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button