
लखनऊ, 18 सितंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के गुडंबा इलाके के दसौली में एक युवक की हैवानियत ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। आपसी विवाद के चलते बुधवार शाम अंकुर नामक युवक ने अपनी सात माह की गर्भवती पत्नी नीलम (22) पर बांके से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
इस हमले में नीलम का बायां हाथ कोहनी से अलग हो गया और गंभीर चोटों के चलते गर्भ में पल रहे शिशु की भी मौत हो गई। नीलम को बचाने आई आरोपी की मां फूलमती पर भी अंकुर ने हमला कर दिया। चीखपुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर खंभे से बांध दिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
घायल नीलम और फूलमती को पुलिस ने ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने नीलम और उसके अजन्मे बच्चे को बचाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए। फूलमती की हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार मूल रूप से बाराबंकी के फतेहपुर का रहने वाला अंकुर दो माह से परिवार संग दसौली में किराए पर रह रहा था। उसकी शादी दिसंबर 2024 में नीलम से हुई थी। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों के बीच सामान्य नोकझोंक तो होती थी, लेकिन किसी बड़े विवाद की जानकारी नहीं थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच कर रही है।