
इंदौर, 21 जून 2025:
राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब मिस्ट्री गर्ल अलका एक अहम किरदार बनकर उभरी है। राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने दावा किया है कि अलका, सोनम की सबसे करीबी दोस्त है और वह इस हत्याकांड से जुड़ी हर बात जानती है। उन्होंने कहा कि ऐसा हो ही नहीं सकता कि अलका को सोनम और राज कुशवाहा के रिश्ते और साजिश की जानकारी न हो।
विपिन ने यह भी आरोप लगाया कि अलका ने संभवतः सोनम को राजा की हत्या के लिए उकसाया हो। इसी आधार पर उन्होंने पुलिस से अलका का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है। उनका मानना है कि अलका की भूमिका भी इस अपराध में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से हो सकती है।
विपिन ने कहा, “अलका, सोनम की बेस्ट फ्रेंड है। वह उनकी शादी में भी शामिल हुई थी और उसने कभी शादी रुकवाने की कोशिश नहीं की। अगर उसे राज कुशवाहा के बारे में पता था तो उसने चुप क्यों रही?” उन्होंने यह भी कहा कि जैसे ही सोनम का नार्को टेस्ट होता है, कई चौंकाने वाली बातें सामने आ सकती हैं।
इसी बीच मेघालय पुलिस इंदौर पहुंची और सोनम के परिवार से पूछताछ की। सोनम के पिता देवी सिंह, मां और भाई गोविंद रघुवंशी से पूछताछ हुई। हालांकि गोविंद ने राजा के पिंडदान में हिस्सा लिया, लेकिन विपिन ने उन पर भी शक जताते हुए नार्को टेस्ट की मांग की है।
गौरतलब है कि 11 मई को इंदौर में राजा और सोनम की शादी हुई थी। 23 मई को दोनों मेघालय के शिलांग में लापता हो गए थे। बाद में राजा की लाश सोहरा के पास एक खाई में मिली थी। जांच में सामने आया कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा और अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी। सभी आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन अलका की भूमिका पर अभी भी सवाल उठ रहे हैं।