लखनऊ, 18 नवंबर 2025 :
जरा सोचिए कि आपके घर में आया नया किरायेदार, आपके ऑफिस का नया कर्मचारी या आपके दरवाजे पर उधार मांगने वाला शख्स… जो आधार कार्ड दिखा रहा है, क्या वो सच में असली है? आजकल फर्जी आधार कार्ड इतने प्रोफेशनल तरीके से बनाए जा रहे हैं कि असली–नकली की पहचान करना आम आदमी के बस की बात नहीं रह गई। इसी बढ़ते खतरे को रोकने के लिए सरकार ने अब एक ऐसा डिजिटल हथियार दे दिया है, जो सेकंडों में सच सामने ला देगा।
UIDAI लाया नया Aadhaar App
लोगों को ऐसी ठगी से बचाने के लिए UIDAI ने एक नया ऐप लॉन्च किया है जिसका नाम Aadhaar App है। यह पुरानी mAadhaar ऐप से अलग है और इसमें कई नए फीचर्स दिए गए हैं। इस ऐप की मदद से किसी भी आधार कार्ड को तुरंत ऑथेंटिकेट किया जा सकता है।
प्राइवेसी का खास ध्यान
Aadhaar App में यूजर अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे जन्मतिथि, आधार नंबर और अन्य जानकारी को हाइड कर सकता है। अगर आप किसी का आधार चेक करना चाहते हैं तो यह फीचर फर्जीवाड़ा पकड़ने में बहुत मदद करेगा।
QR Code से होगी असली पहचान
ऐप ओपन करते ही नीचे दो ऑप्शन दिखाई देते हैं जिनमें से एक है Scan QR। इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप किसी भी आधार कार्ड पर छपे QR Code को स्कैन कर सकते हैं। जैसे ही QR Code स्कैन होगा, ऐप ओरिजनल आधार की असली डिटेल्स दिखा देगा। अगर कार्ड नकली हुआ तो ऐप डिटेल्स मैच नहीं करेगा और वहीं से पता चल जाएगा कि कार्ड असली है या नहीं।
कई अच्छे फीचर्स भी मौजूद
Aadhaar App में कई ऐसे टूल्स दिए गए हैं जिनकी मदद से आप अपना आधार और ज्यादा सुरक्षित रख सकते हैं। इस ऐप का सबसे महत्वपूर्ण फीचर है बायोमैट्रिक लॉक। इसके जरिए आप अपने आधार के फिंगरप्रिंट और आईरिस को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं। इसके अलावा बायोमैट्रिक इस्तेमाल की पूरी हिस्ट्री भी चेक की जा सकती है।
सुरक्षा और सुविधा दोनों बढ़ीं
नया Aadhaar App लोगों को फर्जी आधार से बचाने में मदद करेगा और साथ ही अपने डॉक्यूमेंट को सुरक्षित रखने का भी आसान तरीका देता है। अब किसी भी आधार कार्ड की सच्चाई जानना सिर्फ कुछ सेकंड का काम हो गया है।






