Uttar Pradesh

सीएम बोले…हावर्ट बांध पर फोरलेन करेगा बाढ़ से बचाव, यातायात समस्या भी होगी हल

हरेंद्र दुबे

गोरखपुर, 20 अप्रैल 2025:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह गोरखपुर में हावर्ट बांध पर बन रहे फोरलेन के निर्माण कार्यों का हाल देखा। सीएम ने कहा 700 करोड़ से बन रहा फोरलेन बाढ़ से बचाव और ट्रैफिक समस्या से छुटकारा दिलाने में कारगर साबित होगा।

ड्राइंग मैप से जाना प्रोजेक्ट की प्रगति का हाल, फोरलेन आरओबी पर खर्च होगा 700 करोड़

सीएम ने बहरामपुर रेगुलेटर नम्बर एक के समीप फोरलेन के निर्माण का मौके पर जाकर हाल देखा।
मुख्यमंत्री ने फोरलेन की ड्राइंग मैप का अवलोकन कर प्रोजेक्ट की प्रगति की जानकारी ली और कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग (निर्माण खंड-2) के अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री यहां एक जनसभा में मौजूद क्षेत्र के हजारों लोगों से मुखातिब हुए। कहा

कि राजघाट पुल से डोमिनगढ़ तक 4 किलोमीटर से अधिक की फोरलेन सड़क बनेगी, इस पर 195 करोड रुपये का खर्च आएगा। ऐसे ही डोमिनगढ़ से माधोपुर तटबंध होते हुए महेसरा तक 10 किलोमीटर से अधिक मार्ग को फोरलेन किया जाएगा जिस पर लगभग 380 करोड रुपये खर्च होंगे। साथ ही डोमिनगढ़ में एक रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण होगा जिस पर 132 करोड रुपये खर्च होना है। यानी कुल 700 करोड रुपये के ऊपर का यह कार्य जनता के लिए स्वीकृत किया गया है।

बाढ़ से बचाव की दशकों से हो रही मांग को पूरा किया, यातायात में होगी सुगमता

यहां निरीक्षण के बाद एक जनसभा को संबोधित किया और कहा कि गोरखपुर चारों ओर से जल से घिरा हुआ क्षेत्र है। राप्ती नदी की बाढ़ से बचाव के लिए हावर्ट बांध बना हुआ है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में यदि कहीं बाढ़ आ जाती है तो गोरखपुर महानगर ही महत्वपूर्ण केंद्र

होता है जहां से बचाव के कार्य सुगमता से संपन्न होते हैं। बाढ़ से शहर के बचाव के लिए दशकों से मांग हो रही थी। उन्होंने याद दिलाया कि वर्ष 2017-18 में इसी क्षेत्र में जब हावर्ट बांध पर जब राप्ती नदी का लेवल उठ रहा था तब बाढ़ से बचाव के लिए अत्यंत संवेदनशील स्थिति बन गई थी। काफी मशक्कत के बाद तटबंध को बचाया जा सकता था। इसे देखते हुए और यातायात की समस्या से भी निजात दिलाने के लिए एक नई व्यवस्था बनाई गई है। इसमें राजघाट से डोमिनगढ़ तक फोरलेन की सड़क बन रही है। डोमिनगढ़ में एक रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण हो रहा है। हावर्ट बांध के बाद माधोपुर तटबंध को भी फोरलेन से जोड़ते हुए महेसरा को जोड़ने की कार्रवाई होगी।

सिटी के बाहर बेहतर होगी कनेक्टिविटी

सीएम योगी ने कहा कि इससे सिटी के बाहर-बाहर फोरलेन की बेहतरीन कनेक्टिविटी मिल जाएगी। राजघाट, टीपीनगर से होते हुए नेपाल जाने वाले मार्ग पर जाने के लिए यात्रियों को शहर के अंदर जाने की जरूरत नहीं रहेगी। इस फोरलेन से सीधे महेसरा और फिर वहां से सोनौली मार्ग पर जाना आसान होगा। यही स्थिति मालभाड़ा पर भी लागू होगी। स्वीकृति के बाद यहां कार्य भी युद्ध स्तर पर चल रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि कार्यदायी संस्थाएं समय पर कार्य पूर्ण कर लेंगी और लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

पुनर्वास व मुआवजा की व्यवस्था सुनिश्चित होगी

सीएम योगी ने कहा कि इस कार्य के प्रारंभ होने से तात्कालिक रूप से कुछ लोगों को परेशानी हुई होगी। किसी का भी मकान या मंदिर, मार्ग में आ रहा हो तो उसके सम्मानजनक पुनर्वास और मुआवजा की व्यवस्था प्रशासन सुनिश्चित करेगा। इस अवसर पर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button