Uttar Pradesh

पति की छत से गिरकर मौत, बहन बोली…गुस्सैल भाभी ने छत से दिया धक्का

आशुतोष तिवारी

सुल्तानपुर, 13 अप्रैल 2025:

यूपी में सुल्तानपुर जिले के कांशीराम कॉलोनी में एक व्यक्ति की छत से गिरकर मौत हो गई। बहन का आरोप है कि उसकी भाभी झगड़ालू है और खाना मांगने जैसी मामूली बात पर भाई को छत से धक्का देकर जान ले ली। पुलिस भी धक्का मुक्की में छत से गिरने की बात कहकर मामले की जांच कर रही है।

काशीराम कालोनी में रहते थे दम्पति, आठ साल पहले हुई थी शादी

नगर कोतवाली क्षेत्र में रायबरेली-बांदा मार्ग पर अमहट स्थित कांशीराम कॉलोनी के ब्लॉक नंबर 67 में दिलशाद (40) पत्नी शन्नो और दो बच्चों के साथ रहता था। दोनों की शादी आठ साल पहले हुई थी। शनिवार की रात दिलशाद घर आया। उसके बाद ही वो बाहर छत से नीचे गिरा मिला। परिजनों ने उसे तुरंत राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पत्नी के मोबाइल पर बात करने को लेकर होते थे झगड़े, कई बार घर से भागी फिर भी दी पनाह

मृतक की मां कुरैशा व बहन सायमा के अनुसार, दिलशाद पत्नी शन्नो से खाना मांगा था। इसी दौरान पत्नी ने उसे छज्जे से धक्का दे दिया। शन्नो उनके भाई से नफरत करती थी। आरोप लगाया कि शन्नो मोबाइल पर संदिग्ध बातें करती थी। इसी को लेकर रोज झगड़े होते थे। वो तीन बार घर से भागी फिर भी बेटे ने घर में जगह दी। वहीं आरोपी पत्नी शन्नो का कहना है कि उसका पति शराब पीकर आया था। वह खाना खाने के बाद छत से कूद गया। शन्नो ने बताया कि वह बच्चों के साथ कमरे में थी।

पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लिया

आरोपी पत्नी
आरोपी पत्नी

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया है। नगर कोतवाल धीरज कुमार ने बताया कि अक्सर लड़ाई होती रहती थी। आज भी लड़ाई हो रही थी कि धक्का मुक्की में पति नीचे गिर गया। अभी तहरीर नहीं मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button