जबलपुर, 04 नवंबर, 2024
मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां औलाद की चाह और दूसरी औरत से शादी करने की चाहत ने पति को पत्नी की हत्या करने पर मजबूर कर दिया। सोते समय पति ने पहले तकिए से पत्नी का पहले गला घोटा और पिता की मदद से नदी में फेंक दिया और पत्नी की तलाश के लिए पुलिस के साथ मिलकर बहाना करता रहा। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति और मृतका के ससुर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
दिल दहला देने वाली यह घटना जबलपुर जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के पथरिया गांव में हुई है। पथरिया गांव में रहने वाले चैन सिंह लोधी की शादी 10 साल पहले रजनी लोधी के साथ हुई थी, शादी के 10 साल बीत जाने के बाद भी जब रजनी की गोद नहीं भरी तो दोनों में आए दिन बाद विवाद होने लगे। छोटी-छोटी बातों पर पति चैन सिंह रजनी के साथ आए दिन मारपीट करता था और बच्चा ना होने के ताने देता था, जिसको लेकर रजनी बेहद परेशान थी और रजनी ने इस बात की जानकारी कई बार अपने माता-पिता को भी दी थी।
मृतका रजनी लोधी के भाई ने पुलिस को बताया कि दोनों की कोई संतान नहीं हुई तो चैन सिंह दूसरी शादी के बारे में आए दिन चर्चा करता था। वहीं, आरोपी पति अपने पिता से यह चर्चा करता रहा कि दीपावली के बाद ग्यारस के मौके पर वह दूसरी शादी कर लेगा, यह बात भी रजनी ने अपने भाई को बताई थी। पति की इस योजना की जानकारी लगने पर रजनी लगातार इसका विरोध करती रही और चैन सिंह को दूसरी शादी न करने की हिदायत देती रही। दूसरी शादी में रोड़ा बन रही पत्नी को ही रास्ते से अलग करने के लिए चैन सिंह ने खूनी साजिश रची और गला घोंटकर उसे मौत की नींद सुला दिया।
इस पूरे मामले में यह बात निकलकर सामने आई है कि पत्नी रजनी की हत्या करने के बाद पति चैन सिंह ने सबूत छुपाने के लिए पहले पत्नी की साड़ी और कपड़े उतारे और जींस पहनाया और टॉवल लपेटकर अपने पिता मुन्ना सिंह लोधी की सहायता से गाड़ी में बीच में बैठाकर पथरिया गांव के पास हिरन नदी लेकर पहुंचा और नदी में फेंक दिया। दूसरे दिन पुलिस थाने पहुंचकर अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई, जिससे किसी को शक ना हो और पुलिस के साथ पत्नी को खोजने का नाटक भी करता रहा लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका रजनी की मौत गला घोंटने से होने का खुलासा होते ही पुलिस ने जब मृतका के परिजनों से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया।
वहीं, पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पति के द्वारा पत्नी रजनी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जब मायके पक्ष से पूछताछ की गई तो चैन सिंह द्वारा दूसरी शादी करने की बात सामने आई। मृतका के परिजनों के बयानों के आधार पर चैन सिंह से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। बेलखेड़ा पुलिस ने इस मामले में पति चैन सिंह लोधी के अलावा लाश को ठिकाने लगाने में साथ देने वाले उसके पिता मुन्ना सिंह लोधी को भी आरोपी बनाकर गिरफ्तार कर लिया है।